Kathua Encounter Three soldiers martyred terrorist killed operation of Indian Army CRPF and Jammu Kashmir Police

जम्मू रीजन के कठुआ जिले में आतंकियों के खिलाफ लगातार 4 दिन से बड़ा ऑपरेशन चल रहा है. गुरुवार को राजबाग के घाटी जुथाना इलाके में जखोले गांव के पास सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें तीन दहशतगर्दों का खात्मा कर दिया गया है.आतंकियों के खिलाफ इस ऑपरेशन में तीन जवान भी शहीद हुए हैं. जखोले गांव हीरानगर सेक्टर में रविवार को हुई मुठभेड़ वाली जगह से करीब 30 किलोमीटर दूर है. इस ऑपरेशन को लेकर सेना की ओर से बताया गया है किखुफिया जानकारी पर सेना और पुलिस के जवानों ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की. जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई. ऑपरेशन जारी है.

माना जा रहा है कि मारे गए आतंकी उसी ग्रुप का हिस्सा हैं, जिसके साथ सुरक्षाबलों की रविवार शाम हीरानगर में मुठभेड़ हुई थी. ये मुठभेड़ करीब 30 मिनट तक चली थी. इसके बाद आतंकी भाग निकले थे. इस ऑपरेशन को आगे बढ़ाते हुए सेना, पुलिस, सीआरपीएफ के साथ ही एनएसजी और बीएसएफ ने भी साथ में मोर्चा संभाल रखा है.

कठुआ में चलाया जा रहा बड़ा ऑपरेशन

इसी कड़ी में सान्याल से डिंग अंब और उससे आगे के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सुरक्षाबलों की मदद और आतंकियों के खात्मे के लिए इस ऑपरेशन में हेलीकॉप्टर, यूएवी, ड्रोन, बुलेटप्रूफ वाहन और डॉग स्क्वायड को भी उतारा गया है. बता दें किरविवार को पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सान्याल गांव में आतंकियों के एक समूह को रोका गया था.

सर्च ऑपरेशन में मिला था हथियारों का जखीरा

इसके बाद पुलिस, सेना, एनएसजी, बीएसएफ और सीआरपीएफ ने बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. इसमें हेलीकॉप्टर, यूएवी, ड्रोन, बुलेटप्रूफ वाहन और डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई. सर्च ऑपरेशन के दौरानहीरानगर में मुठभेड़ स्थल के पास एम-4 कार्बाइन की 4 मैगजीन, 2 ग्रेनेड, एक बुलेटप्रूफ जैकेट, स्लीपिंग बैग, और आईईडी बनाने के लिए सामग्री से भरे पॉलीथीन बैग मिले थे.

खंगाला जा रहा इलाके का चप्पा-चप्पा

रविवार को हुई मुठभेड़ के बाद आतंकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले थे. इसको देखते हुए ही बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं. सुरक्षाबलों की तैयारी है कि आतंकियों के इस पूरे ग्रुप का खात्मा हो. इसलिए इलाके का चप्पा-चप्पा खंगाला जा रहा है. दहशतगर्द अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल न हों, इसके लिए रोशनी के खास इंतजाम भी किए गए हैं.

Leave a Comment